भोपाल के नीलबड में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने ब्रह्माकुमारीज़ के सुख शांति भवन का अवलोकन करने पहुंचे। आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा समाज में सुख शान्ति स्थापन करने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नीलबड में इस नवनिर्मित सुख शान्ति भवन का निर्माण किया गया है, जिसका भोपाल के कई विशिष्ट लोगों ने भ्रमण किया। इसी कड़ी में जयवर्धन सिंह ने भवन की भव्यता की सराहना करते हुए हर तरह के सहयोग देने का आश्वासन दिया साथ ही भवन के प्रांगण में पौधा रोपण किया।