मध्यप्रदेश के भोपाल दशहरा मैदान में ‘भोपाल मेला उत्सव’ का आयोजन किया गया इस मेले में टी.टी. नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसका शुभारंभ भोपाल उत्सव मेला समिती के महामंत्री वसंत गुप्ता एवं संतोष अग्रवाल और सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. नीता ने दीप जलाकर किया।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से बी.के. सदस्यों ने आत्म ज्ञान और परमात्म के सत्य स्वरूप की जानकारी दी गयी और राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि इसके अभ्यास से हम परमात्म शक्तियों को प्राप्त कर जीवन में आने वाली परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं, इस दौरान प्रदर्शनी में एक समाधान चक्र भी बनाया गया था जिसके द्वारा बी.के. सदस्यों ने कर्म अकर्म विकर्म की गति को स्पष्ट किया।