छत्तीसगढ़ के भिलाई में सुंदर संदेश देती लाईट एवं साउंड के समायोजन से अद्भुत दिव्य अलौकिक झांकी बनाई गई जिसमे मूर्ति रूप में प्रकट होती चौतन्य देवियों को सैकड़ों श्रद्धालु देख लाभ प्राप्त कर रहे है। इस्पात संयंत्र भिलाई, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा समेत कई गणमान्य लोगों द्वारा इसका शुभारम्भ किया गया जिसका सैकड़ों आगंतुकों ने लाभ लिया।
ऐसे ही आगे आप तस्वीरे देख रहे है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा एवं रायगड सेवाकेंद्र की जहां उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य एवं परमपिता परमात्मा शिव का परिचय प्रदान किया गया। जीवन में सामान करने, निर्णय करने, सहन करने, सहयोग करने इत्यादि अष्ट शक्तियां प्राप्त कर स्वयं के एवं औरों के जीवन को खुशाल बनाने का दिया सन्देश।