छत्तीसगढ़ के भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के मुख्यालय में जवानों के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके माधुरी ने राजयोग का अभ्यास कराया एवं जीवन में सदा श्रेष्ठ कर्म कर स्वयं संतुष्ट रहकर दूसरों को संतुष्ट करने की सलाह दी । साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण स्वास्थ्य की परिभाषा भी बताई। इस दौरान कार्यक्रम का लाभ अनेक जवानों ने लिया व राजयोग के महत्वपूर्ण लाभों से भी अवगत हुये।