देशभर में अलग-अलग हिस्सों में मनाई गई दीपावली.. जहां ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्रों पर खुशी और उल्हास के साथ सभी ने त्यौहार मनाया। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों में श्री लक्ष्मी की चैतन्य झांकियां सजाई गई, वहीं अनेकानेक सुन्दर रंगोलियां भी देखने की मिली। वहीं कार्यक्रम में आए लोगों ने जीवन में दैवी गुणों को धारण करने का संकल्प लेते हुए नया वर्ष एवं शुभ दीपवाली त्यौहार मनाया।
छ.ग. के भिलाई में सेक्टर-7 के पीस ऑडिटोरियम में प्रभारी बीके आशा ने सभी को पर्व की बधाई दी और कहा कि इस दिवाली पर्व पर अपने घर की सफाई के साथ-साथ मन की भी सफाई करें इस अवसर पर नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई, वहीं मौजूद सैकड़ों लोगों ने खुशी में रास किया।