इसी तरह.. भिलाई से दिल्ली राजहारा तक चलाए गए अभियान का समापन.. भिलाई स्थित सेक्टर-7 पीस ऑडिटोरियम में किया गया… क्षेत्र प्रभारी बीके आशा के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में अभियान में शामिल सदस्यों का सम्मान किया गया, साथ ही अभियान यात्रियों ने अपने अनुभवों को सुनाते हुए नशामुक्ती पर सुंदर प्रेरणादायी नाटक ‘धर्मराज का दरबार‘ प्रस्तुत किया…
इस किसान सशक्तिकरण और नशामुक्ती रथ को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शिव ध्वज दिखाकर भिलाई क्षेत्रों में नशामुक्ति संदेश देने के लिए के लिए रवाना किया गया था आगे किसान स्नेह मिलन कार्यक्रम में नंदनी,अहिवारा,जामुल,पाटन,व भिलाई-दुर्ग के आसपास के क्षेत्रों से आये किसानों एवं कृषि फर्म संचालकों को जानकारी के साथ प्रैक्टिकल में यौगिक खाद बनने की विधि बताई गयी…