मध्यप्रदेश के खरगोन ज़िले में स्थित भीकनगांव में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सभी को स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छ भीकनगांव रंगोली बनाई गई तथा ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा स्वच्छताकर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके रेशमा ने कहा कि हम सभी के लिए स्वच्छता आवश्यक है, लेकिन वर्तमान समय इसके साथ ही मन की स्वच्छता भी ज़रुरी है, इसके लिए ही परमात्मा आकर सहज राजयोग की शिक्षा देते है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज गंगराडे, रंगोली कलाकार योगेश भावसार समेत नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।