वही छत्तीसगढ़ के भाटापारा में एक कदम खुशनुमा जीवन की ओर विषय के अंतर्गत नैतिक मूल्य आधारित कार्यक्रम हुआ सम्पन्न. स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने जीवन मे नए रंग भरने और जीवन को सुख शाँति से सृंगारित करने के बताये गुर. कार्यक्रम में अमृत संदेश, पत्रिका न्यूज पेपर के वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला बलौदा बाजार भाटापारा प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष अग्रवाल और हरिभूमि के वरिष्ठ पत्रकार एवं एकलव्य एकेडमी के चौयरमेन तंजीव अरोरा की मुख्य अतिथि के रूप में रही मौजूदगी. उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मेडिटेशन के म्मध्यम से कराइ गई गहन शान्ति की अ अनुभूति.