मध्यप्रदेश के बालाघाट में नगरपालिका सभा भवन में नगरपालिका के सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों के लिए तनावमुक्ति सकारात्मक जीवनशैली विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने मन में चलने वाले लगातार नकारात्मक विचारों को वर्तमान समय में अनेक समस्याओं का कारण बताया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, उपाध्यक्षा वीणा कनोजिया, पार्षद रामलाल बिसेन, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके माधुरी, बीके उर्वशी उपस्थित रहीं। इसी क्रम में ज़िला कारागृह में कैदियों को कर्मों की गुह्य गति से तनावमुक्ति विषय पर आयोजित कार्यक्रम में जेल उपाधिक्षक टी.आर. शेंडे, सुरक्षा प्रहरी तथा जेल के सभी कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान सभी कैदियों को बीके भगवान ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।
आगे सेवाकेन्द्र से जुड़े सदस्यों के लिए कमला नेहरु सामुदायिक भवन में जीवन की समस्याओं का समाधान कर संस्कार परिवर्तन और विश्व शांति हेतु दो दिवसीय साधना कार्यक्रम रखा गया।