समाज में शांति एवं सद्भावना की लहर फैलाने के लिए सर्वधर्म सम्मेलन का छ.ग. के अम्बिकापुर में भी आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा.. श्रेष्ठ समाज की संरचना में संतों की सकारात्मक भूमिका। इस अवसर पर यूपी प्रयागराज से आई संस्था के धार्मिक प्रभाग की अध्यक्षा बीके मनोरमा, श्री सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार नवराज सिंघ बाबरा, ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इसरार सुरी, जैन समाज से सुमत शास्त्री, साई समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विद्या एवं अन्य मुख्य अतिथियों ने दीप जलाकर सम्मेलन का आगाज़ किया। सम्मेलन में पहुंचे कई धर्मों के प्रतिनिधियों ने श्रेष्ठ समाज की स्थापना के लिए अपने-अपने विचार ज़ाहिर किए। इस दौरान बीके मनोरमा ने समाज परिवर्तन के लिए सभी धर्मों के अनुयायियों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। वहीं बीके विद्या ने सभी को राजयोगा मेडिटेशन का अभ्यास कराया।