छत्तीसगढ के अम्बिकापुर सेवाकेंद्र में राजयोग का प्रयोग विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू से आये बीके आत्म प्रकाष ने राजयोग से माध्यम से परमपिता से शक्तियॉ लेने की विधियॉ बताई एवं स्वास्थिति को मजबूत बनाने की बात कही।
जैसे दुनिया में लोग अपने शरीर का श्रृंगार कराने के लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं, वैसे ही ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सभी सेवाकेंद्र एक ब्यूटीपार्लर हैं, जहां आत्मा का श्रंगार किया जाता है।