सत्य ज्ञान जीवन को निर्भय बनाता है, पवित्रता व स्वच्छता शक्तिशाली जीवन का आधार है कुछ ऐसी ही प्रेरणादायी बातें भयमुक्त वातावरण बनाने में धर्म का योगदान विषय पर म.प्र. के अलीराजपुर सेवाकेंद्र पर आयोजित धर्म सम्मेलन के दौरान इंदौर से आए धार्मिक प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके नारायण, गायत्री परिवार से संतोष, महिला ब्राहमण समाज की अध्यक्षा पूर्णिमा, राजपूत समाज से भैरव सिंह, जैन समाज से अनिल जैन समेत अनेक धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया और धर्म का आधार अहिंसा सत्य, संयम, अनुशासन से रहना व अन्तर्मन में प्रेम, शांति, खुशी का अनुभव करना बताया।