ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित एकात्म यात्रा के मध्यप्रदेश के अलीराजपुर पहुंचने पर जन संवाद कार्यक्रम हुआ। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के धार्मिक प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने सहभागिता करते हुए ईश्वरीय संदेश दिया। मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा दो झांकियों का भी आयोजन किया गया, जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में बीकानेर से आए महामंडलेश्वर संवित सोमगिरी महाराज, मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन उपाध्यक्ष नारायण व्यास, विधायक नागर सिंह चौहान, कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एवं नगर के गणमान्य नागरिकों समेत स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माधुरी मुख्य रूप से मौजूद थी।