सटाई तहसील में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बैनर तले रविवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया पर्व नगर की मुख्य बाजार में आयोजित किया गया दीप प्रज्वलन कर एवं शिव ध्वज फहराया श्वेत वस्त्र धारी ब्रह्मकुमारी बहनों ने शिव परमात्मा के दिव्या अवतरण का संदेश दिया बी के प्रीति बहन ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्यौहार आज्ञान से सवेरे में ले चलने के लिए वर्तमान में राजयोग सीख कर बुराइयों पर विजय प्राप्त करना सीखना है कार्यक्रम के मध्य में बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथि। सोनी समाज अध्यक्ष, सटाई भरता अरुण कुमार सोनी जी।, राजकुमार सिंह बुंदेला ज्ञान कुंज स्कूल संचालक, एडवोकेट अज्ञात जैन ,शिक्षक सुरेंद्र सोनी जी, डॉक्टर सेवाराम दीक्षित जी, क्ल्लू सोनी जी ।रहे बी के प्रीति बहन ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद भेंट किया