ब्रह्माकुमारीज के सारनी सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित खुशियों का पासवर्ड कार्यक्रम में मुंबई के विश्वप्रसिद्ध कॉरपोरेट ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगी भ्राता डॉ सचिन परब जी ने सारणी के गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसमे लक्ष्मीकांत महापात्र (GM, WCL पाथाखेड़ा) कैथवार जी (CE, सतपुड़ा पावर प्लांट) सुभाष गुप्ता जी (डिप्टी चीफ इंजीनियर,सतपुड़ा पावर प्लांट) डॉ. रघुवंशी जी (मेडिकल ऑफिसर,सारनी),ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी,ब्रह्माकुमारी सुनिता बहन जी, बी के नंदकिशोर भाई मुख्य रूप से सम्मिलित थे। डॉक्टर सचिन परब ने संबोधन में खान कि “खुश रहना और खुशी बांटना यही तरीका है संसार को खुशनुमा बनाने का। छोटी छोटी बातो में खुशियां ढूंढे तो सदा खुशमिजाज रहेंगे। हम कई पुरानी बातों को अपने मन में गांठ बना कर रखते हैं और यही गांठे बाद में हमारे दुख का कारण बनती है ।