ब्रह्माकुमारी काठमांडू निर्मित भवन का उद्घाटन
ब्रह्माकुमारी राजयोग उप–सेवा केन्द्र शिवलिंग चोक पुरानो नैकाप के नव निर्मित शिव अनुभूति भवन का बहुत ही शानदार और भारी जन उपस्थिति के बीच उद्घाटन कार्य सम्पन्न हुआ । भवन उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि नेपाल की माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती विद्यादेवी भण्डारी जी ने नेपाल के लगभग सभी क्षेत्र तराई, पहाड और हिमाल बेसी तक ब्रह्माकुमारीज संस्था जो कार्य कर रही है, इससे नेपाल के सभी वर्ग युवा, महिला, व्यवसायी आदि सभी को नैतिक, चारित्रिक और मूल्यनिष्ठ बनने का बल मिल रहा है समारोह में चन्द्रागिरी नगरपालिका (Municipality) के मेयर भ्राता घनश्याम गिरी जी ने समाज के सकारात्मक परिवर्तन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की भूमिका की दिल से प्रशंसा की तथा उन्होंने ब्रह्माकुमारीज. मुख्यालय माउण्ट आबू भिजिट का अनुभव साझा (share) किया ।