श्रीलंका में मुन्नेस्वरम मंदिर महत्वपूर्ण क्षेत्रीय हिंदू परिसर है जो चिलाव ज़िले में स्थित है। जहां बौद्ध मंदिर समेत पांच मंदिरों का एक संग्रह है। शिव को समर्पित केन्द्रीय मंदिर सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा है और हिन्दुओं के बीच लोकप्रिय है। इन्हीं के बीच मुन्नेस्वरम मंदिर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिनों के लिए कार्यक्रम किया गया, जहां ब्रह्माकुमारीज़ ने 12 ज्योतिर्लिंग समेत आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाकर अवलोकनकर्ताओं को परमात्मा शिव का सत्य परिचय दिया।
इस आयोजन में श्रीलंका के राष्ट्रीय नीतियों और आर्थिक मामलों के राज्यमंत्री निर्शान परेरा समेत कई बौद्ध भिक्षुओं, राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों ने भी प्रदशनी का अवलोकन किया।