विदेश में खबरों की शुरआत करते है फिलीपींस के क्विजोन सिटी से जहां फिलीपींस की उपराष्ट्रपति लेनि रोब्रेडो से उनके कार्यालय में मुलाकात करने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में मिडिल ईस्ट एवं यूरोपियन कन्ट्रीज की डायरेक्टर बीके जयंती और फिलीपींस तथा जापान में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कॉर्डिनेटर बी.के. रजनी पहुंची। इस अवसर पर बीके बहनों ने उन्हें राखी बांधी।
मुलाकात के दौरान, बीके जयंती ने लेनि रोब्रेडो को राखी पर्व का आध्यात्मिक अर्थ समझाते हुए ‘तिलक‘ को आत्म स्मृति का प्रतीक बताया, साथ ही संस्थान का संक्षिप्त परिचय देते हुए सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया।