नेपाल के बीरगंज में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश संख्या 2 के मुख्यमंत्री मोहम्मद लालबाबु राउत गद्दी, पूर्व सांसद जयप्रकाश थारु, बीरगंज महानगर पालिका के मेयर विजय कुमार सरावगी, जेष्ठ नागरिक संघ पर्सा के अध्यक्ष पशुपति विक्रम शाह समेत अन्य कई प्रतिष्ठि अतिथियों ने शिरकत की। विश्व दर्शन भवन में आयोजित इस मौके पर अतिथियों ने संस्थान द्वारा विश्व में शांति का संदेश फैलाने की सराहना की। जिसके पश्चात् सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रविना ने उन्हें इ्रश्वरीय सौगात भेंट की। इसी क्रम में नारायणी हॉस्पिटल, मानव सेवा आश्रम समेत अन्य कई स्थानों में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।