नेपाल, काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी और ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग के बीच एमओयू साइन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा आदि में मूल्य और आध्यात्मिकता का समावेश कर युवाओं को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू से आए शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रोफेसर तीर्थ राज खानिया ने इस एमओयू में अपने हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति दी। इस खास मौके पर काठमांडू जोन की निदेशिका बीके राज, मूल्य शिक्षा पाठ्यक्रम के निदेशक बीके पंडियामणि मुख्य रूप से मौजूद रहे।