नेपाल वीरगंज के विर्ता स्थित ओम शांति भवन में विशेष नर्स बहनों के लिए एक दिवसीय आध्यात्मिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका बीके रमा और बीके रवीना द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सभी को आतंरिक शक्तियों का ज्ञान, कर्मों की गुह्य गति एवं परमात्मा का सत्य परिचय दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वीरगंज नरसिंह कैंपस की लेक्चरार गंगा पंत, चितवन कृषि तथा वन विद्यालय के सेवानिवृत प्राध्यापक संतलाल गुरूड़ ने भी अपने विचार रखे।