अगली खबर माउण्ट एवरेस्ट से जुड़ी है जी हां हम बात कर रहे है.. दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर की जहां हालहीं में राजस्थान के रहने वाले दिलीप सिंह शिखावत ने माउण्ट एवरेस्ट पर पहुंचकर अपना शिखर पूरा किया और वहां पहुंचने के बाद भारत समेत परमात्मा शिव का ध्वज लहराया।
आप देख सकते है अपनी टेलीविज़न स्क्रीन पर राष्ट्रध्वज समेत परमात्मा शिव के ध्वज की तस्वीरें.. जहां माउण्ट की चोटी पर जाकर दिलीप सिंह ने अपना मुकाम हासिल किया।
आपको बता दें दिलीप ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से जुड़े है और शिखर पूरा कर वापिस अपने शहर राजस्थान पहुंचने पर पिलानी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा गया, जहां उन्होंने परमात्मा शिव द्वारा इस यात्रा के दौरान मिली मदद का जिक्र किया।
इस मौके पर सेवाकेन्द्र से जुड़े सदस्यों समेत दिलीप का पूरा परिवार भी सेवाकेन्द्र पर मौजूद था जहां सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आशा उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं ईश्वरीय सौगात भेंटकर उनको सम्मानित किया और उनकी सफलता पर अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।