मोंगोलिया की राजधानी उलान बतौर की है.. जहां ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिटी यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स हॉल में विशेष योग प्रोग्राम का आयोजन हुआ… इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके इना किम समेत मुख्य अतिथियों में इंडियन एम्बेसडर एम.पी सिंह, फर्स्ट सेक्रेटरी ओपी मीना, एकाउंट्स एंड कल्चरल डिपार्टमेंट से हेमंत नेगी की मौजूदगी रही…
इस मौके पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका कई स्थानीय लोगों ने लाभ लिया… इस आयोजन में ध्यान, प्राणायाम, व्यायाम के अतिरिक्त कई गतिविधियाँ भी शामिल थी…।