मलेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ के नेशनल कॉर्डिनेटर बीके लेच्छु मानन ने मंगोलिया का दौरा किया। राजधानी उलान बतोर में मंगोलिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्ट्रेस फ्री लाइफ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके लेच्छु ने रोग और मन की स्थिति के बीच संबंध बताया, वहीं दूसरी ओर ये भी स्पष्ट किया कि एसिडिटी का मुख्य कारण गलत आहार नहीं बल्कि तनाव है।
आगे सेन्ट्ल मेल ‘मोंगल शुदन