विदेश की खबरों में आज बात सबसे पहले मलेशिया की जहां इंडियन हाई कमीश्नर मृदुल कुमार को राखी बांधने के लिए मलेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की डायरेक्टर बीके मीरा पहुंची। वहीं मॉरीशस हाई कमीश्नर पटेल तथा सेकेण्ड सेक्रेटरी केमराज सिंह को भी बीके मीरा ने राखी बांधी और अपनी शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में अन्य कई स्थानों समेत एशिया रिट्रीट सेन्टर में भी रक्षाबंधन पर्व का आयोजन हुआ, जहां भारत के बेंगलुरु प्रदेश से मलेशिया पहुंची वी.वी.पुरम् सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका ने पर्व का आध्यात्मिक अर्थ बताया।