नेपाल काठमांडू स्थित ब्रह्माकुमारीज के विश्व शांति भवन में ‘ज्ञान को अमूल्य उपहार‘ किताब का विमोचन नेपाल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पुरुषोत्तम भंडारी, पूर्व मिनिस्टर केशवलाल श्रेष्ठा, काठमांडू जोन की डायरेक्टर बीके राज और किताब के लेखक बीके रामसिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर न्यायमूर्ति भंडारी ने नैतिक एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दिया तो वही पूर्व मंत्री केशवलाल ने समाज में नवीनीकरण का एकमात्र साधन आध्यात्म को बताया आगे बीके राज ने भी विचार रखे और अपनी शुभकामनाए दी अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।