थाईलैंड के बैंकाक स्थित पिंत्हू सेंटर पर फर्स्ट नेशनल सेंटर रेजिडेंस रिट्रीट सम्पन्न हुई जिसे मुख्यालय माउंट आबू से ज्ञान सरोवर की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. सविता ने मार्गदर्शित किया इस रिट्रीट में वियतनाम, कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर एवं चाइना से करीबन 80 बीके सदस्यों ने भाग लिया। इस रिट्रीट का मुख्य उद्देश स्वयं को जान अंतर्यात्रा के सौंदर्य का आनंद अनुभव करने के साथ पुरानी बातों के प्रभाव से स्वयं को मुक्त करना रहा इस रिट्रीट में पॉजिटिव थिंकिंग, स्ट्रेस फ्री लिविंग, हारमनी इन रिलेशनशिप जैसे कई गहन विषयों पर विशेष सत्र लिए गए साथ ही बोल,शक्ति और समय व्यर्थ गवाने के बजाए जीवन के महत्व को समझने की प्रेरणा दी गई।