श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भी हाई कमीश्नर ऑफ इंडिया तरणजीत सिंह संधु समेत अन्य अधिकारियों से श्रीलंका में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके गणेश समेत अन्य सदस्यों ने मुलाकात की एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया, साथ ही साथ आध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा भी की। इस मौके पर कल्चल हाई कमीशन ऑफ इंडिया की प्रेस इंफरमेशन की हेड नेहा सिंह, श्रीलंका में डेप्टी हाई कमीश्नर ऑफ इंडिया डी.सी. मंजूनाथ, सेकेण्ड सेक्रेटरी ऑफ हाई कमीशन ऑफ इंडिया हरबजन सिंह, एमिनिस्ट्रेशन और प्रोपर्टी के सेकेण्ड सेक्रेटरी प्रेम कुमार को बीके अम्बिगा तथा बीके रंजी ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।