पंजाब में पानीपत स्थित ज्ञानमान सरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण ने अपने अफ्रीका के तंजानिया का दौरा किया. सबसे पहले उन्होंने पंजाबी समाज दर ए सलाम में सबसे मुलाकात कर ईश्वरीय ज्ञान चर्चा की इस मौके पर उनके साथ बीके ललिता और बीके धरती भी मौजूद थी आगे उन्होंने हिन्दू सतनाम मंदिर में रिश्तों में सामंजस्यता विषय पर सबको संबोधित किया।
वही आगे उन्होंने लौरेट इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षको के लिए रोल ऑफ टीचर्स इन बिल्डिंग बेटर वर्ल्ड टॉपिक के अंतर्गत पुरे स्टाफ को मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर उन्होंने स्कूल के प्राचार्य दिलदार से मुलाकात की साथ ही सेवाकेंद्र का अवलोकन कर राजयोग सिखने का आग्रह किया।
इसी क्रम में आगे बीके भारत भूषण ने गुरूद्वारे में सभी को ईश्वरीय सन्देश सुनाया साथ ही सरदार रतन दीप सिंह को ईश्वरीय सौगात भेट की वही बौद्ध मठ, तंजानिया में उन्होंने वर्क विदआउट वरी विषय पर बात की।