साउथ अफ्रीका में ब्रह्माकुमारीज की रीजनल कोऑर्डिनेटर बीके वेदांती के मॉरिशस पहुँचने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.. जिसमें विशेष बीके सदस्यों के लिए रोज बेले सेंटर, क्वार्टर बोर्न्स सेंटर, फ्लेक के डायमंड रिट्रीट सेंटर, ग्लोबल पीस हाउस और बम्बौस सेंटर पर बीके वेदांती ने राजयोग के सेशंस लिए साथ ही मॉरिशस के प्राइम मिनिस्टर परविंद कुमार से मुलाकात कर ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा की…
फ्लेक के यूनिवर्सल कॉलेज, मेफ्लावर कॉलेज और सेंट्रल इंटेलिजेंस डिविजन, क्लिनिक स्टेरा मारिस में पॉज फॉर पीस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बीके वेदांती ने युवाओं को आध्यात्मिकता की रह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया… तो वही क्वार्टर बोर्न्स सेंटर पर आयोजित पब्लिक प्रोग्राम में सेंटर को-ऑर्डिनेटर बीके माला की उपस्थिति में बीके वेदांती ने सभा को उद्बोधित किया