ब्रह्माकुमारीज की अनोखी पहल ‘पॉज फॉर पीस‘ को केन्या के नैरोबी में भारी सफलता मिली जिसके बाद यह परियोजना केन्या के सभी 47 काउंटी में लॉन्च की गई… इस प्रोजेक्ट को केन्या के अलावा कई अन्य देशों में भी सराहना मिली… अगर बात करे काँगो की तो, काँगो की राजधानी किन्शासा में भी विविध स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ…
आप देख सकते है अपने टेलीविजन स्क्रीन पर अलग अलग जगह की तस्वीरें जहां युवाओं में आध्यात्मिकता की अलख जगाने एवं स्व के साथ विश्व में शांति के प्रकंपन फैलाने का प्रशिक्षण दिया गया…